लातेहार, अगस्त 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पिछड़ी जाति के लोगो ने स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह से लातेहार जिले में ओबीसी को आरक्षण दिलाने के लिए ठोस पहल करने की मांग की है। अब तक इस जिले में ओबीसी को आरक्षण के लाभ से वंचित रखा गया है। फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र ठाकुर, मदन लाल, विनोद कुमार,मनोज प्रसाद आदिलोगो ने विधायक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कहा कि जब से लातेहार जिला अलग हुआ है , ओबीसी को आरक्षण से दूर कर दिया गया है। जबकि एकीकृत पलामू जिला में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था। उन्होंने कहा कि लातेहार जिला की जो जनसंख्या है, उसमे लगभग 50 से 55 प्रतिशत ओबीसी की आबादी है, लेकिन बावजूद ओबीसी को आरक्षण का लाभ नही मिल रहा है। एक सोची समझी चाल के तहत ओबीसी को आरक्षण शून्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न ...