दुमका, अक्टूबर 13 -- नोनीहाट, प्रतिनिधि। नोनीहाट बाजार इन दिनों अतिक्रमण के चपेट में आने से बाजार का अस्तित्व संकट में पड़ गया है। अतिक्रमण को लेकर रविवार को नोनीहाट के ग्रामवासी तथा बाजार के दुकानदार जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर के निवास स्थान पर जाकर अतिक्रमण से बाजार को मुक्त करने के लिए एक आवेदन दिया। देवेंद्र कुंवर ने पहुंचे ग्रामवासी तथा दुकानदारों को एक आवेदन को तथा डीसी को देने की बात कही। उन्होंने बताया कि जल्द ही नोनीहाट के सभी अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। बताते चले की 2 दिन पहले एक बर्तन दुकानदार ने सरकारी जमीन तथा नाले पर ढलाई कर जमीन का अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण पूरे ग्रामवासी तथा स्थानीय दुकानदारों के बीच रोष व्याप्त हो गया। बीच सड़क पर स्थाई कंस्ट्रक्शन बना देने के कारण आने-जाने में राहगीरों को कठिनाई होने लगी तथा ...