बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। विधायक सुल्तान बेग की भतीजी के निकाह में शुभकामनाएं देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मेफेयर लॉन में पहुंचे। जबरदस्त धक्का-मुक्की के बीच अखिलेश मंच पर पहुंचे। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी। इस दौरान अखिलेश की तस्वीर लेने को समर्थक बेकाबू हो उठे। मंच पर चढ़ रहे समर्थकों को सुरक्षा गार्डों ने मुशिकल से रोका। अखिलेश ने मंच से ही समर्थकों से हाथ मिलाया। इस दौरान अखिलेश की टीम के सदस्यों ने पुलिस कम होने पर सवाल उठाया। तत्काल हाल के बाहर तैनात पुलिस को अंदर बुलाया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...