हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उप कारागार चिकित्सालय में अब बिजली संकट की समस्या नहीं रहेगी। शनिवार को विधायक सुमित हृदयेश ने 82.5 केवीए के जनरेटर का लोकार्पण किया। अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह जनरेटर कारागार परिसर और चिकित्सालय दोनों में निरंतर एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। विधायक ने कहा कि कारागार और चिकित्सालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में बिना रुकावट बिजली आपूर्ति अनिवार्य है। यह हाई-टेक जनरेटर आपात स्थितियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और अस्पताल के संचालन को मजबूत बनाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शोभा बिष्ट, अधीक्षक उप कारागार प्रमोद कुमार, पार्षद शैलेन्द्र सिंह दानू, डॉ. मयंक भट्ट सहित विभागीय अधिकारी एवं कारागार स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...