हल्द्वानी, मई 9 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 35 स्थित जागनाथ कॉलोनी का दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने पेयजल की कमी, टूटी सड़कों, सफाई व्यवस्था और जल निकासी जैसे मुद्दों का निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने विधायक से समस्याएं साझा कीं। विधायक ने मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों ने पानी की किल्लत, सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था और जल निकासी की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की मांग की। विधायक ने कहा, जनता की सेवा हमारा पहला दायित्व है। हम हल्द्वानी को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान खीमानंद पांडे, महेशानंद, गिरीश पांडे, बाला दत्त जोशी,दीप चंद्र पांडे,...