मऊ, जुलाई 19 -- मऊ। घोसी विधायक सुधाकर सिंह को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा एक मामले में फरार घोषित करने के आदेश के विरुद्ध निगरानी मामले में शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट राजीव कुमार वत्स की अदालत में निगरानीकर्ता और अभियोजन दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। कोर्ट ने मामले में आदेश के लिए पत्रावली 28 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया। वर्ष 1986 में प्रदर्शन के दौरान सरकारी कार्य में हस्तक्षेप और कर्मचारियों पर हमले को लेकर विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला विचाराधीन था, किन्तु इस मामले में आरोपी सुधाकर सिंह उपस्थित नहीं आए थे, इनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट और कुर्की आदि की कार्रवाई के उपरांत न्यायालय ने आरोपी को 25 जुलाई 2023 को फरार घोषित कर इनके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया था। ...