रांची, सितम्बर 30 -- तोरपा, प्रतिनिधि। विधायक सुदीप गुड़िया ने मंगलवार को तोरपा प्रखंड के सभी पूजा पंडालों का भ्रमण किया। विधायक ने पूजा पंडाल में माता रानी का दर्शन कर मां के दरबार में शीश नवाया। मां भगवती से सबके सुख-शांति व खुशहाली की कामना की। पूजा समिति की ओर से विधायक का स्वागत किया गया। देवी मंडप में समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह, मुकूल दास, दीपक तिग्गा व सावर्जनिक पूजा समिति के पंडाल में अध्यक्ष संजय साहू, राजा साहू, रूपेश गुप्ता, विनायक विक्रम, राजू राहू ने विघायक को चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। विधायक ने कहा मां दुर्गा के आर्शीवाद से झारखंड तेजी से तरक्की कर रहा है। विधायक ने तोरपा, तपकरा, डोडमा, सुंदारी, मरचा, अम्मापकना आदि जगहों का भ्रमण किया। इस मौके पर अमृत हेमरोम, राहुल केसरी, रूबेन तोपनो, जेम्स आइन्द, संतोष भगत, मुकेश सिंह, अनुज...