चक्रधरपुर, जुलाई 29 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जहां इस वर्ष विद्यालय के वार्षिक माध्यमिक और इंटीमीडिएट परीक्षा में विद्यालय एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छत्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चक्रधरपुरर के विधायक सुखराम उरांव ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान और वंदना नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि सुकुरमुनी एवं सांची ग्रुप ने सपने रे, संबलपुी महुआ पानी गीत पर शानदान नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर प्रभारी प्राचार्या सोसन प्रभावती खेस, पूर्व वार्ड पार्षद लीला प्रसाद, शिक्षक प्रेमचंद महतो, प्रीति पाठक, लक्ष्मी टुटी, पुनता माझीयान, ममता पुरती, राकेश कुमार, ज्योति ललिता जामुदा...