चक्रधरपुर, अप्रैल 27 -- चक्रधरपुर/बंदगांव।बंदगांव प्रखंड में 8 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से तीन सड़कों का विशेष मरम्मती जबकि एक सड़क का नवनिर्माण कार्य होगा। इसे लेकर रविवार को विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत भूमि पूजन किया। सबसे पहले विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव प्रखंड के मेरोमगुटू पंचायत के ईटी से सिटीबुरु तक भाया कुवाडीह तक 5.9 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर द्वारा कराया जाएगा। जिसकी लागत 6 करोड़ 54 लाख रुपये हैं। उसके बाद उन्होंने एनएच 75 ई से जलमय पथ 1.2 किलोमीटर जिसकी कुल लागत 62 लाख रुपये की लागत से विशेष मरम्मती होगी। जबकि तिलडीह बंदगांव पथ से टिमड़ा पथ तक 1.75 किलोमीटर जिसकी लागत से 92 लाख तथा कोमडेला मुंडा टोली से बष्टमपदा तक 1.65 किलोमीटर जिसकी लागत 90 लाख रुप...