चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में करने का प्रयास विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चकधरपुर में मुख्यमंत्री उज्ज्वला झारखंड योजना (मुजी) और ओलंपिक लास्ट में हमारा झारखंड उज्वला झारखंड (आरडीएसएस ) योजना का शिलान्यास। मौके पर विद्युत विभाग द्वारा इन योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि राज्य सरकार ने लाखों उपभोक्ता का बिजली बिल माफ किया। उन्होंने कहा कि वहुत सारे लोग का 200 यूनिट बिजली भी नही जला पा रहे। ऐसे में उन लाभुकों को बिजली बिल नही देना पड़ रहा है। साथ ही इन योजना के पूर्ण होने से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। मौक़े पर उप प्रमुख विनय प्राधान, जिला परिसद सदस्य मीना जोंको, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खालको, बीडीओ ...