सुल्तानपुर, दिसम्बर 11 -- चांदा, संवाददाता । गुरूवार को लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ मृतक अमन यादव के गांव साढ़ापुर पहुंचे। उन्होंने ने अमन यादव के परिजनों से बात कर शासन स्तर से हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। वही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के साथ जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सीओ लम्भुआ ऋतिक कपूर व नवागत चांदा कोतवाल अमित कुमार मिश्र निर्देशित किया। बीएससी के छात्र अमन यादव की अपहरण कर निर्मम हत्या को लेकर अपनी शोक सम्वेदना भी परिजनों से व्यक्त की। अमन यादव के भाई संदीप यादव से वार्ता कर शासन से जल्द से मदद का अश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रतापपुर कमैचा अरुण जायसवाल, तहसीलदार लम्भुआ प्रांजल तिवारी, राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार, लेखपाल सुमन यादव रिंकू पाल, मण्डल अध्यक्ष भा...