पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- बिलसंडा, संवाददाता। मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्रों की वितरण के दौरान बिलसंडा ब्लाक सभागार में तीन महिलाओं ने विधायक और सीडीओ के सामने प्रधान और जिम्मेदारों पर 15 से 20 हजार रुपये वसूली के आरोप लगाये हैं। विधायक की नाराजगी के बाद सीडीओ ने बिलसंडा बीडीओ को प्रकरण में जांच कर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। ब्लॉक परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विधायक विवेक वर्मा, सीडीओ, पीडी लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटने पहुंचे थे। स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक व सीडीओ ने आवास के नाम पर किसी को भी रुपए न देने की हियादत दी। इसके बाद सभागार में बैठी महिलाओं ने आवास के नाम पर रुपए लेने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। ब्लॉक क्षेत्र के गांव ओड़ाझार निवासी की कृष्णा देवी ने बताया कि...