आदित्यपुर, अगस्त 12 -- चांडिल, संवाददाता। विधायक सविता महतो सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचीं। उन्होंने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शिबू सोरेन के योगदान को याद किया तथा उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। सविता महतो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन से मुलाकात की तथा शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...