शाहजहांपुर, मार्च 13 -- तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने बुधवार को निगोही की निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मानक से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनायतपुर नहर से मानपुर बंडा तक सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। तिलहर विधायक को बुधवार सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता की खबर लगी तो वह सीधे इनायतपुर जा पहुंची। जनता से बात कर पीडब्लूडी के अधिकारियों को जमकर फटकारा। इसके बाद विधायक सलोना ने निगोही से भदेग कंजा तक बनने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभाग के जेई के साथ मानवेन्द्र सिंह, लालू कुशवाहा, दिनेश सिंह के साथ इनायतपुर और मानपुर बण्डा के तमाम ग्रामीण भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...