धनबाद, जुलाई 19 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बरोरा थाना क्षेत्र के सिन्दवारटांड़ (हीरक रोड किनारे) स्थित विवादित चहारदीवारी के भीतर की जमीन के मामले को लेकर स्थानीय दर्जनों रैयत ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय पर रैयती जमीन हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक सरयू राय जमीन माफियाओं के साथ मिलकर दरीदा मौजा स्थित हमारी जमीन को हड़प कर माफियाओं को देना चाहते हैं। बाउंड्री के भीतर स्थित जमीन के मामले को लेकर जो तूल दिया जा रहा है, वह जमीन हमलोग बाबा तिलका मांझी सेवा स्मारक समिति के संरक्षक किशोर किस्कू के नाम इकरारनामा किया है। जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण भी समिति द्वारा ही कराई गई है। धनबाद सांसद ढुलू महतो की इस जमीन से कोई लेना देना नहीं है, इसके बावजूद उन्हें बदनाम किया जा रहा ...