जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर टीएसयूआईएसएल (जुस्को) ने मनीफिट रोड नंबर 07 स्थित मुख्य बड़े नाला निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है। बरसात में नाले का पानी सड़क और घरों में घुस जाने से स्थानीय लोगों को वर्षों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।जनता दल (यू) के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, मंडल महामंत्री गंगाधर पांडे, दीपक तिवारी, दली भाई, विनय कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार, संजय झा और बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि बस्तीवासियों की शिकायत पर इस समस्या को विधायक सरयू राय के समक्ष रखा गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक राय ने जुस्को प्रबंधन को पत्र लिखकर शीघ्र नाला निर्माण कराने की अनुशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...