भागलपुर, दिसम्बर 21 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार के भागलपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया। विस अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला भागलपुर दौरा था। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विकसित राष्ट्र सरकार का संकल्प है। इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए और अपनी भूमिका निभानी चाहिए। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार मंजूषा पेंटिंग देकर और भाजपा नेता पवन मिश्रा ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक रोहित पांडे, मुरारी पासवान, मिथुन कुमार, एमएलसी डॉ. एनके यादव सहित एनडीए के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष प्रणव कुमार भी विधानसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात करने सर्किट हाउस पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...