घाटशिला, जुलाई 7 -- चाकुलिया: चाकुलिया स्थित अपने प्रधान कार्यालय में सोमवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक एंबुलेंस उपलब्ध कराया। विधायक ने पूजा अर्चना कर और हरी झंडी दिखा कर एंबुलेंस को रवाना किया।ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया में एंबुलेंस की कमी एवं 108 संचालित एंबुलेंस में तकनीकी कारणों से हो रही परेशानी से मरीजों को बेहतर उपचार के लिए दूसरे जगह तक पहुंचाने में परेशानी हो रही थी।आपात स्थिति में किसी भी मरीज की जान ना जाए एवं उसे बेहतर उपचार के लिए अच्छे अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके,के लिए विधायक में एंबुलेंस देने का निर्णय लिया। विधायक समीर मोहंती ने बताया कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा एवं चाकुलिया को जरूरत के अनुसार और भी एंबुलेंस अपनी विधायक न...