रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से रिटर्निंग पदाधिकारी एसडीओ ने अपनी गवाही दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि नामांकन में दिए गए तथ्यों की जांच के बाद भी प्रार्थी की आपत्ति को खारिज किया गया है। विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की ओर से अधिवक्ता अरविंद लाल ने एसडीओ का प्रति परीक्षण किया। मामले में अगली सुनवाई 15 जनवरी को निर्धारित की गई है। इस मामले में प्रार्थी की ओर से कोर्ट में गवाही प्रस्तुत की जा रही है। बता दें कि मिथिलेश कुमार झा की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि...