गढ़वा, फरवरी 26 -- गढ़वा। गढ़वा विधायक सह झारखंड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सत्येंद्रनाथ तिवारी ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सरकार से रमकंडा प्रखंड के चार सड़कों का अविलंब निर्माण करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि रमकंडा प्रखंड के उदयपुर से मस्जिद होते हुए हड़बडिया नदी तक पांच किलोमीटर सड़क, उदयपुर के ठूराई भुइहर के घर से अर्जुन कुआं तक दो किलोमीटर सड़क, बलीगढ़ मुख्य पथ से वैदेशी टोला तक छह किलोमीटर सड़क व बलीगढ़ मुख्य पथ से तेतरडीह बस्ती तक ढाई किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग करते हुए सरकार से कहा कि उक्त सड़क का निर्माण जनहित में अति आवश्यक है ताकि हजारों हजार लोगों को आवागमन में सुविधा हो। उन्होंने सरकार से प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...