लखनऊ, फरवरी 14 -- -उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा में विधायकों को संबोधित किया लखनऊ, हिटी उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है कि विधायक संसदीय मर्यादाओं का पूर्ण सम्मान करते हुए सदन की गरिमा बनाए रखें। किसी भी सदन का सदस्य होना बड़े ही गौरव की बात होती है लेकिन व्यक्तिगत रुचियां अनुशासनहीनता की ओर ले जाती हैं। इससे न केवल व्यक्तिगत छवि, बल्कि संपूर्ण विधायिका की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। महाना ने ये बातें शुक्रवार को हरियाणा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित'प्रबोधन कार्यक्रममें कहीं। महाना ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता का मूल मंत्र विधायकों की अपनी जिम्मेदारी और जनता के प्रति उनकी जवाबदेही में निहित है। उन्होंने नव-निर्वाचित सदस्यों को सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने की सलाह दी और कहा कि संसद व विधा...