घाटशिला, मई 14 -- पोटका । प्रखंड के सुदूर ग्वालकाटा पंचायत में बुधवार को विधायक संजीव सरदार ने दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। पहली योजना सहारजुड़ी गांव में झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से धुमकुड़िया भवन का निर्माण व दूसरी योजना एल-089 सड़क से पोडसा गांव तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए झारखंड सरकार संकल्पबद्ध है। धुमकुड़िया भवन निर्माण और सड़क सुदृढ़ीकरण से ग्रामीणों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पोटका क्षेत्र के गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि किसी भी गांव को विकास से वंचित न रहने दिया जाए। इसके पूर्व गांव में विधायक संजीव सरदार का पारंपरिक अंदाज़ में हुआ स्व...