घाटशिला, जून 11 -- पोटका। प्रखंड के ग्राम रांगामटिया निवासी कालीचरण सरदार के पुत्र समीर सरदार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने इनके इलाज में कुल 1,33,286 रुपये का बिल जारी किया, जिसमें से परिजनों ने 85,966 रुपये का भुगतान किया, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शेष 47,320 रुपये का भुगतान कर पाना इनके लिए संभव नहीं था। इस कारण अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें छुट्टी देने से मना कर दिया। इस संकटपूर्ण स्थिति में मरीज के परिजनों ने पोटका के विधायक संजीव सरदार से संपर्क किया। विधायक ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया और टाटा मुख्य अस्पताल के प्रबंधन से वार्ता की। विधायक के प्रयास से अस्पताल प्रबंधन ने शेष बकाया राशि 47,320 रुपये माफ कर दी, जिससे मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल सकी।मरीज के परिजनों ने विधायक स...