घाटशिला, दिसम्बर 25 -- पोटका। कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा पोटका प्रखंड क्षेत्र में सात हजार कंबलों का वितरण पंचायत स्तर पर किया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ गुरुवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने तेंतला, जुड़ी एवं पोटका पंचायत से किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार जन-जन तक विकास और राहत पहुंचाने को लेकर गंभीर है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी क्रम में पोटका प्रखंड क्षेत्र में कंबल वितरण की शुरुआत की गई है, जिसे जल्द ही सभी पंचायतों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे कंबल गुणवत्तापूर्ण हैं, जो लंबे समय तक उपयोगी रहेंगे। उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों से अपील की कि कंबल वितरण पूरी ...