घाटशिला, अगस्त 27 -- पोटका। पोटका में बुधवार को गणेश पूजा का आयोजन हर्षोल्लास से किया जा रहा है। विभिन्न गांवों में गणेश भगवान की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर भव्य पंडाल में भक्त पुरी श्रद्धा से पूजा अर्चना कर रहे हैं। क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार बुधवार को दर्जनों पूजा पंडाल का उदघाटन फीता काटकर किए। मौके पर उन्होंने श्री गणेश जी के समक्ष मत्था टेका और क्षेत्र के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणेश जी विघ्नहर्ता और सिद्धि विनायक हैं। इनकी पूजा से संकट से मुक्ति मिलती है। सुख,समृद्धि आती है। विधायक ने हल्दीपोखर चावल बाजार व कुम्हार पाड़ा,रसूनचोपा खाड़वाल टोला,देवली,भालकी,उदार,कोवाली,कुटसुरी,छोटा हाड़ियान, पोटका,बाहरदाढ़ी, बालीजुड़ी,पोगरोसाई,नरवा कोलोनी, बाघमारा,बांगो, आसनबनी, हरिणा,हरहरघुटू, कीताडीह सहित...