गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज में गुरुवार को महानंद उत्सव पुरस्कार वितरण का समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 100 छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक माननीय संजीव शर्मा और मेरठ सहारनपुर मंडल से एमएलसी डॉ. श्री चंद शर्मा ने मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री चंद शर्मा ने छात्रों को भारतीय ज्ञान परंपरा की विशेषताओं के बारे में बताया और छात्रों को राष्ट्र हित में सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। वहीं, विधायक संजीव शर्मा ने अनुशासित तरीके से जीवन में आगे बढ़ने और पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अपनी योग्यता को पहचानकर उसे निखारने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सचिव अभिनव कृष्णा ने की। प्राचार्य प्रो. संजय सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजन डॉ. सुभाषिणी शर्मा...