बुलंदशहर, जून 19 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हाल ही में विधानसभा याचिका समिति की बैठक हुई, जिसमें क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा ने अनूपशहर से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण मांगें उठाईं। उन्होंने शिवाली-लखावटी नहर की पटरी, नरसैना-अनिवास-मखैना नहर की पटरी के चौड़ीकरण, तथा अनुपशहर-जेवर मार्ग को राज्य राजमार्ग घोषित करने की मांग जोरदार तरीके से समिति के समक्ष रखी। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि अनूपशहर-जेवर मार्ग को राजमार्ग घोषित करने से क्षेत्र को जेवर एयरपोर्ट से सीधा और तेज संपर्क मिलेगा, जिससे पर्यटन, व्यापार और स्थानीय विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि नहर पटरियों का चौड़ीकरण न सिर्फ यातायात के लिहाज से जरूरी है, बल्कि इससे सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं भी बेहतर तरीके से पहुंच सकेंगी। विधायक की इन मांगों का स्वागत...