पीलीभीत, अप्रैल 26 -- नगर के विकास को स्पेशल बजट पैकेज की मांग के साथ चेयरमैन डीकेगुप्ता गुरुवार को विधायक विवेक वर्मा संग लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण, सब्जी मंडी के लिए स्थाई और पर्याप्त जगह, खदनिया बाबा देवस्थल से घनश्यामपुर तक सड़क चौड़ीकरण व बड़ी झुमका लाइट लगवाने की मांग की। इसके अलावा नगर के विकास संबंधी नवीन उपकरण, नई गौशाला, सफाई उपकरण, अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग समेत कई योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर नगर के विकास की मांग की है। चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शासन से जो ग्रांट मिलती है कर्मचारियों के वेतन रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन के बाद वो नाकाफी है। नगर के चहुंमुखी विकास के लिये बजट की एक बूस्टर डोज देने का आग्रह किया। साथ में मौजूद विधायक विवेक...