पीलीभीत, अगस्त 1 -- पूरनपुर। तहसील पूरनपुर क्षेत्र से जुडी समस्याओं को लेकर विधायक बाबूराम पासवान के साथ भाजपा नेता और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सभी ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र दिए। सीएम ने सभी को आश्वासन दिया है। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के आदेश पर विस्थापित परिवारों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टाटरगंज,बमनपुर भागीरथ व बैलहा के 800 किसान परिवारों की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। कहा कि यह परिवार पिछले 60 साल से उक्त ग्रामों में इस जमीन को जोतते चले आ रहे हैं ,और यह ही काबिज हैं इससे पूर्व जो लोग 60 साल पहले इस जमीन ...