बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो। बोकारो विधायक श्वेता सिंह अपने विधायक मद से चास प्रखंड अंतर्गत लोकनाथ पूरी वार्ड संख्या 06 निवासी विजय भट्टाचार्य के घर से दुर्गा दास के घर तक 300 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन रविवार को किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आपकी एक एक समस्या का निदान करना हमारा पहला कर्तव्य है। प्रत्येक सरकारी योजनाएं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। सरकार का भी भरपुर सहयोग मिल रहा है। विधायक ने बताया कि भविष्य में बोकारो विधानसभा को झारखंड के मानचित्र पर अव्वल स्थान तक पहुंचाना है अभी बहुत सारी योजनाएं लोकहित में आने वाली हैं। जिससे क्षेत्र वासियों का सर्वांगीण विकास का सपना पूरा होगा। इस अवसर पर गौरव राय,अशोक मिश्रा,प्रेम राय,मनोज कुमार,शंभू दास,अमृत बावरी आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...