बोकारो, जनवरी 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो विधायक श्वेता सिंह के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से बोकारो निवास में मुलाकात की। विधायक ने पत्राचार के माध्यम से बोकारो इस्पात संयंत्र के विस्तार व ठेका मजदूरों से संबंधित समस्याओं के संबंध में अवगत करवाया। कहा कि पिछले 3 वर्षों से ईएसआईसी अस्पताल की निर्माण के लिए स्वीकृति के बाद भी धरातल पर नहीं उतारे जाने पर हस्तक्षेप करने की बात कही। वहीं कुशल व उच्च कुशल श्रमिकों को ईएसआईसी की सुविधा से जोड़ने की बात कही। श्वेता सिंह ने कहा कि विस्थापितों की समस्या बहुत ही पुरानी है जिन विस्थापित परिवारों की जमीन संयंत्र को स्थापित करने में ली गई थी आज तक उनके साथ न्याय नहीं हुई है। इस गंभीर विषय को नए सिरे से देखने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...