बोकारो, दिसम्बर 12 -- झारखण्ड विधानसभा के सत्र में बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग रखी। संकल्प पर जवाब देते हुए उद्योग मंत्री संजय यादव ने बताया भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत बोकारो स्टील सिटी में 740 एकड़ भूमि आईएमसी की स्थापना के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया उपायुक्त बोकारो से भूमि हस्तांतरण का अनुरोध किया गया है। नगर प्रशासन, बोकारो स्टील प्लांट ने भूमि लागत 1450 करोड़ रुपये बतायी थी। उच्च स्तरीय समिति द्वारा मूल्य का पुनर्निर्धारण किया गया है,संशोधित लागत से संबंधित प्रतिवेदन सेल के पास लंबित है। विधायक श्वेता सिंह ने विभाग के बार-बार एक जैसे उत्तर देने पर आपत्ति ...