जमुई, जुलाई 8 -- बरहट । निज संवाददाता जमुई विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रेयसी सिंह ने सोमवार को प्रखंड के कटौना पंचायत के कई गांवों का दौरा किया।भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उनका फूल पहनाकर स्वागत किया। पश्चात उन्होंने जनसंवाद के तहत एक बैठक आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने पेय जल, वृद्धावस्था पेंशन, जर्जर सड़कों की स्थिति, शौचालय निर्माण, जल निकासी के लिए नाली निर्माण, राशन कार्ड जैसी कई समस्याएं विधायक के समक्ष रखी। सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए विधायक श्रेयसी सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। मौके पर विधायक ने कहा कि जनता की सेवा और उनकी परेशानियों का निराकरण करना ही एक जनप्रतिनिधि का मूल कर्तव्य होता ...