आरा, दिसम्बर 27 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता जगदीशपुर के जदयू विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी उषा सिंह का शनिवार की तड़के निधन हो गया। वे लगभग एक सप्ताह से बीमार थीं और पटना के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे भाकपा माले पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे मास्टर जगदीश की पुत्री भी थीं। दोपहर करीब एक बजे पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री रामकृपाल यादव, शाहपुर विधायक राकेश रंजन ओझा सहित कई दिग्गज नेता, कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहे। आरा सांसद सुदामा प्रसाद औरपूर्व सांसद मीना सिंह ने निधन पर शोक जताते हुए इसे दु:खद बताया है। जगदीशपुर के पूर्व विधायक रामविशुन सिंह लोहिया, गठबंधन प्रत्याशी किशोर कुणाल, पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ पिंकु भैया, भाजपा नेता ...