रुद्रपुर, जून 25 -- रुद्रपुर। क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने ग्रीन व्यू सिटी और देव होम्स सोसाइटी के पार्क में हाईमास्क लाइट का शुभारंभ किया। लंबे समय से अंधेरे में डूबे इन पार्कों में अब रोशनी की व्यवस्था होने से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेषकर रात्रिभोज के बाद टहलने वाले लोगों को सुरक्षित और सुखद वातावरण मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल उनकी पुरानी मांग पर की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...