रुद्रपुर, मई 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तहसील आम जनमानस के रोजमर्रा के कार्य की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है। तहसील का कार्य पारदर्शिता और सरलता से समयानुसार पूर्ण होना चाहिए। यह बात विधायक शिव अरोरा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में तहसील प्रशासन की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि समय सीमा के अन्तर्गत लोगों की मूलभूत सुविधा से जुड़े आय, जाति, चरित्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध करवा दिया जाएं। लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। इसके लिए कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने तहसीलदार से रुद्रपुर विधानसभा में गतिमान बड़ी योजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार दिनेश कुटौला, कानूनगो राधे राणा, पटवारी प्रकाश रावत, प्रवीण चौबे आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...