रुद्रपुर, मई 7 -- रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता चेक सौंपे। बुधवार को विधायक शिव अरोरा ने पिपलिया न. 2 में जरूरतमंदो को आर्थिक सहायता चेक वितरित किये। जिसमे बीमारी के इलाज, कन्या विवाह हेतु महतोष, पिपलिया,बारिराई, सुंदरपुर, केवलगंज, मकरदपुर, प्रेमनगर,मोतीपुर, जाफरपुर क्षेत्र के 50 लोगो को आर्थिक सहायता चैक सौपे।विधायक शिव अरोरा ने कहा कि लगातार जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता चेक बाटे जा रहे है। इससे पूर्व भी अपने कार्यालय पर सैकड़ो लोगों को आर्थिक सहायता चेक बांटे जा चुके है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, पंकज सरदार , सुब्रत बछाड़ , कमल मंडल , समर, दीपक सरदार , पलाश, प्रवीर, गौतम, बबलू, निर्मल, सूरज, रमेश सिंह, प्रेम लाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...