रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने मंगलवार देर रात ग्राम शिवपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग सहित 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण, मंदिर सौंदर्यीकरण और टिन शेड जैसे विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है, केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं वर्ष 2026 से शुरू होंगी और बंग भवन का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। साथ ही रिंग रोड का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है और मुफ्त राशन योजना से गरीबों को राहत मिली है। विधायक ने बताया कि इससे पहले मुखर्जीनगर में भी कंबल वितरण किया गया ...