रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता विधायक शिव अरोरा ने सोमवार को आवास विकास पुलिस चौकी से शिव शक्ति मंदिर होते हुए अटरिया मोड़ तक बनने वाले 1.2 किलोमीटर लंबे सीसी मार्ग का लोकार्पण किया। यह मार्ग राज्य योजना के तहत 1.62 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत हुआ था। अरोरा ने बताया कि पिछले 12 साल से इस मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया था। बरसात में सड़क गड्ढों और जलभराव से डूब जाती थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह कर यह परियोजना स्वीकृत कराई गई और अब मजबूत सीसी रोड एवं दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स के कारण मार्ग सुंदर और सुरक्षित हो गया है। लोकार्पण के दौरान जगह-जगह विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया गया और स्थानीय लोग खुशी जाहिर करते नजर आए। कहा कि जनता से किए गए हर ...