रुद्रपुर, मई 9 -- रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने वार्ड नंबर 5 मुखर्जी नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर 46 लाख से अधिक की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी नगर बंगाली बाहुल्य क्षेत्र है। जहां अक्सर धार्मिक आयोजन, संकीर्तन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग लंबे समय से क्षेत्र में एक बड़ा भवन की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला योजना से 28.56 लाख व विधायक निधि से 18 लाख की धनराशि द्वारा एक बड़े सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य करवाया गया है।यहां पार्षद कुसुम शर्मा, बलाई विश्वास, राधेश शर्मा, तरुण दत्ता, अनिल गिरी, ममता गोलदार, हरीश गाईन, परितोष सरकार, सुबोध हलदार, निमाई सरकार, अजीत मंडल, ठाकुर दास, सपन अधिकारी, सुरजीत मिस्त्री, अश्वनी मंडल, सुब्रत मंडल, कृष्ण हलदार, सीता कीर्तनिया, गोरु मंडल, निर्मल मंडल, ...