रुद्रपुर, फरवरी 15 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विधायक शिव अरोड़ा के एलाइंस स्थित आवास पर शनिवार को ऊर्जा निगम ने बिजली का स्मार्ट मीटर लगाया। 13 फ़रवरी को विभाग की बैठक के दौरान विधायक ने 15 फरवरी को अपने घर पर स्मार्ट लगाने का ऐलान किया था। विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के जनप्रतिनिधि लगातार जनता को गुमराह कर स्मार्ट मीटर का दुष्प्रचार कर रहे हैं। जबकि स्मार्ट मीटर सुरक्षित, जनता के हितों के अनुरूप है। शनिवार सुबह ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम विधायक अरोड़ा के एलाइंस स्थित आवास पहुंची। वहीं विधायक ने सोसायटी व पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाया। विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने पर विभाग ने न कोई चार्ज लिया और न ही बिजली भुगतान प्रणाली में कोई परिवर्तन आने...