जौनपुर, मार्च 1 -- जौनपुर,संवाददाता। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट अनुज कुमार जौहर ने पूर्व सांसद हरिवंश सिंह उनके शाहगंज विधायक पुत्र रमेश सिंह और दुर्गेश सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सुनवाई के लिए छह मार्च तिथि नियत की गई है। इस मामले में अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने परिवाद दाखिल किया था। आरोपियों के खिलाफ गवाहों के बयान के आधार पर जालसाजी का प्रथम दृष्टया मामला पाते हुए उन्हें कोर्ट ने तलब किया। लेकिन, आरोपी उपस्थित नहीं हुए। 17 फरवरी 2025 को जमानती वारंट इस आशय का प्राप्त हुआ कि आरोपी घर पर नहीं मिले। मामले को गम्भीरता से लेते हुए न्यायालय ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी तामीला से बच रहे हैं। न्यायालय में उपस्थित होना नहीं चाहते। इस वजह से परिवाद की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। कोर्ट ने तीनों के ...