धनबाद, जुलाई 24 -- बरोरा। जल समस्या से निदान दिलाने पर कतरास पोस्ट ऑफिस गली के निवासियों ने बुधवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो को उनके चिटाही स्थित आवास पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर आभार जताया। कतरास पोस्ट ऑफिस गली के लोगों ने बताया कि वे लोग विगत 10 वर्षों से जल समस्या से जूझ रहे थे। जल समस्या के निदान को लेकर कतरास नगर निगम को कई बार लिखित शिकायत दी। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। विधायक ने मुहल्ले का दौरा कर निगम के अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान कराया। विधायक को सम्मानित करने वालों में पोस्ट ऑफिस गली के सरोज विश्वकर्मा, पिंकी सिंहा, रामचंद्र रजक, राजेन्द्र चौधरी, बापी गोस्वामी, विजय रजक, सुजीत रजक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...