धनबाद, अगस्त 20 -- बाघमारा/बरोरा, प्रतिनिधि। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के नेतृत्व में मुखिया संघ बाघमारा का 28 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए। जहां पर वे सभी बाघमारा विधायक के नेतृत्व में पंचायती राज्य मंत्री (भारत सरकार) से मिलकर, झारखंड राज्य के पंचायत और पंचायत के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं से उन्हें रूबरू कराते हुए एक ज्ञापन सौंपेंगे। मांगों में फुलारीटांड़ स्टेशन पर 26 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव, धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर स्थित फुलारीटांड़, सोनारडीह व जमुनियाटांड़ स्टेशनों पर फ्लाई ओवर, प्लेटफॉर्म, जमुनिया नदी पर बन रहे पुल से आवागमन की व्यवस्था, घोराठी-आमडीह के बीच फ्लाईओवर तथा महुदा-जमुनियाटांड़ स्टेशन के बीच दो अंडरपास निर्माण, मुखियाओं का मानदेय 25 सौ रुपया की जगह 10 हजार रुपया प्रतिमाह करने, त्रिस्तरीय अ...