घाटशिला, जून 23 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केशरदा पंचायत अंतर्गत बाघरांचूड़ा गांव में जल जमाव तथा कीचड़ से स्थानीय लोगों को जल्द मुक्ति मिलेगी। इसके लिए सोमवार को विधायक समीर महंती व सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से नाली निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास किया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कई वषों से बरसात के मौसम में स्कूल प्रांगण तथा गांव में प्रवेश करने वाले सड़क पर जल जमाव और कीचड़ से यातायात करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे कई बार स्कुली बच्चे तथा आम लोग कीचड़ में फिसल कर गिर जाते थे। वहीं आज नाली निर्माण का शिलान्यास होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। इस मौके पर असित मिश्रा, गुरुचरण मंडी, चंदन सीट,बाड़ा मुर्मू,चंदन सीट, छटन माइती, रंजीत सिंह, कुम्हार सिंह, रघु दलाई,बाबल...