काशीपुर, जुलाई 16 -- काशीपुर। हरेला पर्व पर्वतीय समाज के लोगों ने पूरे पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया। बड़ी संख्या में पर्वतीय समाज के लोग विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा की उपस्थिति में परंपरागत ढंग से हरेला पर्व मनाया। कार्यक्रम में महिलाओं ने हरेला भेंट की परंपरा का निर्वहन करते हुए पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को हरेला अर्पित किया और 'जी रया जागि रया की मंगल कामनाओं के साथ उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया और हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...