मऊ, जनवरी 1 -- मऊ, संवाददाता। एक से 31 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ गुरुवार को विधायक रामविलास चौहान एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने संयुक्त रुप से किया। विधायक एवं जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए निकाली गई बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बाइक सवार व्यक्तियों को हेलमेट वितरित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई। साथ ही जनपदवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। विधायक रामविलास चौहान ने कहा कि सरकार हमेशा सड़क सुरक्षा के संबंध में कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करती रहती है। इसका मूल उद्देश्य जीवन की रक्षा है। यह सरकार का दबाव नहीं है यह आपके जीवन की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक ने कहा कि जितनी भी दुर्घटनाएं होती...