मुंगेर, जुलाई 12 -- तारापुर/असरगंज,निज संवाददाता। मुंगेर जिला अंतर्गत कांवरिया मार्ग सीमा प्रारंभ कमरांय स्थित मुख्य द्वार पर शुक्रवार को श्रावणी मेला का उद्घाटन तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सैयद इमरान मसूद ने किया। उद्घाटन के मौके पर पुष्प वर्षा कर कांवरियों का स्वागत किया गया। डीएम ने कहा कि कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि देश-विदेश के श्रद्धालु पैदल देवघर जाते हैं। मेला में व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। डीएम ने कहा कि कांवरिया मार्ग के सभी दुकानों एवं होटलों में सरकारी दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए रेट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। रेट चार्ट से हटकर कोई दुकानदार कांवरियों से अधिक कीमत लेते पकड़े जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी। पुलि...