हाथरस, जुलाई 22 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता मौहल्ला बगिया बारहसैनी में सोमवार को बारिश के दौरान जलभराव को लेकर युवकों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बारहसैनी और अनिल कॉलोनी के निवासियों ने बारिश के दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह राणा और नगर पालिका अध्यक्ष मुहम्मद मुशीर कुरैशी के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। सावन के दूसरे सोमवार को हुई बारिश के दौरान बारहसैनी सहित कई इलाकों में पानी भर गया जो कुछ देर बाद खत्म हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पानी भरने से व्यवसाय बाधित हो जाते हैं। वहीं सोमवार को कांवड़ियों को भी परेशानी हुई। प्रदर्शनकारियों ने जनप्रतिनिधियों के पोस्टर पर विकास कार्यों की जल समाधि लिखकर उन्हें पानी में बहा दिया। वर्जन जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश तथा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा की पहल ...