सासाराम, अक्टूबर 12 -- डेहरी, एक संवाददाता। आयरकोठा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव में शनिवार को विधायक के खिलाफ नारेबाजी के दौरान मारपीट व उनके वाहन से एक युवक को फेंकने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि घायल युवक के बयान पर विधायक फतेह बहादुर सिंह समेत तीन लोगों पर नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं विधायक फतेह बहादुर सिंह ने छह नामजद समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...